Friday, Oct 4 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वन विभाग की टीम ने पांच लाख रुपए मूल्य का अवैध लीसा पकड़ा

नैनीताल, 22 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को तस्करी कर ले जाए जा रहे 192 टीन लीसा बरामद किया है। लीसा की तस्करी के लिए ट्रक में गोपनीय केबिन तैयार किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल वन प्रभाग के अधिकारियों को लीसा की तस्करी की सूचना मिली। मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा की अगुवाई में रानीबाग में अपना जाल बिछा लिया। टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक लेकर फरार हो गया।
वन विभाग की टीम ने कुछ दूर जाकर ट्रक को पकड़ लिया। इस दौरान ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक से 192 टिन लीसा बरामद किया गया। इसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए आंकी गई है।
टीम यह देखकर हतप्रभ रह गयी कि लीसा तस्करी के लिए ट्रक को नये ढंग से डिजाइन किया गया था। गोपनीय केबिन बनाया गया था। एक सप्ताह में लीसा तस्करी की यह दूसरी घटना है।
वन विभाग की टीम में उप रेंज अधिकारी आंनद लाल, फॉरेस्टर राजू जोशी, त्रिवेन्द्र, और उमेश भट्ट शामिल रहे।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image