राज्य » अन्य राज्यPosted at: Aug 22 2024 10:05PM सुप्रीम कोर्ट की अपील के बावजूद आरजी कर के डॉक्टर हड़ताल पर डटे रहेकोलकाता 22 अगस्त (वार्ता) उच्चतम न्यायालय की देशभर के डॉक्टरों से काम पर लौटने और ओपीडी सेवाएं बहाल करने की अपील के बाद भी यहां आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को अपना प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया। आरजी कर अस्पताल में आउटडोर रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं बहाल न करने का फैसला प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के संगठन की आम बैठक में लिया गया है।डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि ने कहा, “आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर हम गैर-आपातकालीन सेवाओं में काम बंद रखेंगे। उन्होने कहा कि यह फैसला उस दिन लिया गया, जब शीर्ष न्यायालय ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने डॉक्टरों से अपील की थी कि वे अपनी ड्यूटी पर लौट आएं, क्योंकि अधिकारी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। आरजी कर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि राज्य भर के 21 चिकित्सा संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक और बैठक में डॉक्टरों की बेहतर सुरक्षा के लिए चल रहे विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने पर अलग से निर्णय लिया जाएगा। इस बीच राज्य सरकार ने मानस बनर्जी को संस्थान का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया है। वहीं शीर्ष न्यायालय के निर्देश के बाद आज दोपहर सीआईएसएफ की दो कंपनियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। अशोकवार्ता