Friday, Oct 4 2024 | Time 16:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जयगांव में भक्तों का उमड़ा सैलाब

जयगांव, 26 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र जयगांव में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
स्थानीय काली मंदिर समाज द्वारा आयोजित भजन मंडली कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। मंदिर समिति के सचिव सानु खवास ने कहा कि इस अवसर पर भूटान के नागरिकों सहित देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आए हैं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की एक झलक पाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालू आए हैं।
मंदिर के पुजारी पंडित शिव पौड़ेयल ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों में यहां के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने की होड़ लगी हुई है।
इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात थे।कैलास प्रधान ,राजेश शर्मा आदि कमिटि के अधिकारी के नेतृत्व में देखरेख भी किया गया था ।
सं. संतोष
वार्ता
image