Friday, Oct 4 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड एसटीएफ ने सूरत से पकड़ा साइबर ठग

देहरादून, 27 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की देहरादून साइबर थाना पुलिस ने साइबर धोखाधडी के एक मामले में वांछित एक अभियुक्त को गुजरात प्रदेश के सूरत से गिरफ्तार किया है।
यह ठग हरिद्वार जनपद के रुडकी निवासी एक पीडित के साथ की गयी 43 लाख से अधिक धनराशि की धोखाधडी के मामले में वांछित है। अभियुक्त को बीते 23 अगस्त में सूरत से गिरफ्तार कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही पश्चात, मंगलवार को एसटीएफ देहरादून लेकर पहुंची है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आज बताया कि रुडकी निवासी पीड़ित द्वारा जून माह में एक अभियोग साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर पंजीकृत कराया। जिसमें पीडित द्वारा बताया गया कि उसके इंस्टाग्राम आईडी पर स्टॉक ट्रेडिंग की जानकारी सम्बन्धी एक विज्ञापन आया। उसे व्हाटसेप ग्रुप फॉर्च्यून एलायंस 701 एवं एसवीआईपी-2717 से भी जोड दिया गया। जिसमें उसे स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया जाने लगा। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, कम निवेश कर, अधिक मुनाफा कमाने के दिये जा रहे प्रलोभनों के जाल में फंसाते हुए ग्रुप में दी गई जानकारी के तहत एक वेबसाइट उपलब्ध कराई गई। उसके आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि की प्रतियां ली गई तथा उक्त वेबसाइट पर ही प्रार्थी का एक खाता खोला गया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित को उक्त लोगों ने लाख दिया कि उसके द्वारा किये गये निवेश का जितना भी मुनाफा होगा, वह उसके खाते में जमा होगा। जिसके बाद उक्त लोगों के द्वारा उसे विश्वास में लेकर तथा अपने प्रलोभन के जाल में फंसा कर मेरठ, गुजरात, पश्चिम बंगाल स्थित विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करवाया गया। उक्त वेबसाइट पर स्टॉक ट्रेडिंग निवेश से प्रार्थी के खाते में 1,80.56,050/- मुनाफा रकम दर्शायी गई तथा दिनांक 23 मई को 2,26,25,365/- मुनाफा रकम दर्शायी गई। जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया कि उक्त स्टॉक ट्रेडिंग से काफी मुनाफा हो रहा है। इस प्रकार पूर्ण विश्वास में लेकर साइबर ठगों के द्वारा उसे अधिक से अधिक धनराशि निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया।
एसएसपी, एसटीएफ ने बताया कि इस तरह इन साइबर ठगों ने पीड़ित से धीरे, धीरे 43 लाख 11 हजार रुपये की धोखाधडी को अंजाम दे दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि अभियुक्तगणों द्वारा ठगी गयी धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में स्थानान्तरित किया गया। उन्होंने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर, इस अभियोग में वांछित एक अभियुक्त समीर दिलावर पटेल पुत्र दिलावर पटेल, उम्र 20 वर्ष को श्रीराम चौक, अमरोली, सूरत (गुजरात) से बीते 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसे वहां के न्यायालय से विधिक कार्यवाही पूर्ण कर, उत्तराखंड एसटीएफ टीम आज देहरादून लाई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त बैंक खाते का एसएमएस एलर्ट नम्बर सहित मोबाइल फोन व चैक बुक भी बरामद हुए हैं।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
image