राज्य » अन्य राज्यPosted at: Aug 27 2024 6:47PM जन्माष्टमी:सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, हाइकोर्ट के न्यायाधीशों ने भी की शिरकतनैनीताल, 27 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल स्थित पुलिस लाइन में श्रीकृृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी तथा उनके साथी न्यायाधीश इस मौके पर उपस्थित रहे।एसएसपी पीएन मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में गोविंद दिगारी और खुशी जोशी ने अपने भजनों और गीतों से समां बांध दिया। उनके गीतों और भजनों पर दर्शक और श्रद्धालु जमकर थिरके। मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पकंज पुरोहित और महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर के अलावा विधायक सरिता आर्य ने कार्यक्रम में शिरकत की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।पुलिस थानों की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गयीं जो काफी सराही गयीं। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों की ओर से नशा मुक्ति और यातायात नियमों की जागरूकता के लिये एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, कोमोडोर बीआर सिंह, ग्रुप कमांडर नेवल एनसीसी अयारपाटा, वीएस डंगवाल, घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिनंदन दास, भवाली स्थित एयरफोर्स स्टेशन कमांडर के अलावा अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।रवीन्द्र.संजयवार्ता