राज्य » अन्य राज्यPosted at: Aug 27 2024 7:28PM बंगाल सरकार ने भाजपा के 12 घंटे की बंद का किया विरोधकोलकाता, 27 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योजना के अनुसार कोई बंद नहीं होगा और लोगों तथा सरकारी कर्मचारियों से अपना काम हमेशा की तरह जारी रखने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंधोपाध्याय ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में संवाददाताओं से कहा कि सरकार बंद संस्कृति में विश्वास नहीं करती है और बुधवार को सरकारी और निजी क्षेत्र में सामान्य सेवाएं सुनिश्चित करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सक हत्या मामले में भी दोषी को फांसी देना चाहती है और मामले को पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया है। श्री बंद्योपाध्याय ने निजी बस और वाहन मालिकों से कल अपनी सेवाएं सामान्य रूप से चलाने की अपील की और आश्वासन दिया कि सरकारी वाहन सामान्य रूप से चलेंगे।भाजपा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल छात्र समाज द्वारा बुलाए गए ‘नबन्ना अभियान’ या सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को बारह घंटे का पश्चिम बंगाल बंद आहूत किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शहर और हावड़ा जिले में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें की, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए।सैनी,आशावार्ता