राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 4 2024 5:32PM तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी विस्फोट में एक श्रमिक की मौत, दो घायल, सहायता राशि की घोषणाचेन्नई, 04 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के सेलम जिले में बुधवार को एक निजी पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिले के वेल्लईमपट्टी के पास कुप्पनूर गांव स्थित पटाखा निर्माण इकाई में श्रमिक एक वाहन से पटाखे उतार रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। मृतक श्रमिक की पहचान शिवकाशी निवासी जयरामन (55) के रूप में की गयी है। घायल सुरेशकुमार (34) और मुथुराजा (47) को सेलम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे दोनों सेलम के चिन्नानूर के निवासी हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने जयरामन की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उसके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने दोनों घायल श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।यामिनी,आशावार्ता