Friday, Oct 4 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के विपक्षी नेता अशोक ने रजिस्ट्रार दिनेश के निलंबन पर उठाया सवाल

बेंगलुरु, 04 सितम्बर (वार्ता) कर्नाटक विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने राज्य सरकार की उस कार्रवाई पर सवाल उठाया है, जिसमें मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व आयुक्त जीटी दिनेश को हावेरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद से निलंबित कर दिया गया।
नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को कहा कि श्री दिनेश को निलंबित किये जाने का मतलब है कि सरकार की कार्रवाई अप्रत्यक्ष रूप से साइट आवंटन में अनियमितताओं को स्वीकार करती है, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का परिवार भी शामिल है।
हाल ही, में श्री दिनेश को हावेरी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था। उनको 50:50 साइट आवंटन अनुपात नियम लागू करने के बाद निलंबित कर दिया गया, जिसे सरकार ने अनुचित माना।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की आलोचना की और कहा कि श्री दिनेश की नियुक्ति ऐसे समय में की गयी जब एमयूडीए द्वारा साइट आवंटन की जांच चल रही थी।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकाल के दौरान गठित एक तकनीकी समिति द्वारा एमयूडीए अनियमितताओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद से 10महीनों में कोई कार्रवाई नहीं की है।
श्री अशोक ने आलोचना करते हुये कहा कि सरकार का राजभवन मार्च, जारी जांच से ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि जनता मुख्यमंत्री के परिवार को कई साइटों के आवंटन पर सवाल उठा रही है।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
image