राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 4 2024 8:16PM हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: पहले दिन बिके 30 नामांकन पत्रनैनीताल, 04 सितंबर (वार्ता उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन बुधवार को 30 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी० एस० अधिकारी की उपस्थिति में मतपत्रों का वितरण किया गया जिनमें अध्यक्ष पद के लिए दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के वास्ते दो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सामान्य पद हेतु दो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद के लिए तीन, महासचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव प्रशासन के वास्ते दो, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए दो, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, लाईब्रेरियन पद के लिए दो, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) पद पर चार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) पद के लिए एक, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) पद के लिए चार, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) पद के वास्ते तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। नामांकन पत्रों का वितरण गुरुवार को भी पूर्वान्ह 11 बजे बजे से शाम चार बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में किया जायेगा।आज नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, विशाल सिंह मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनन्द, पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बडौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चड्डा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैयद काशिफ जाफरी, बन्दना सिंह आदि उपस्थित थे।रवीन्द्र.संजयवार्ता