Sunday, Oct 13 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गणेश चतुर्थी के साथ हुई गणेशोत्सव की शुरुआत

हरिद्वार 07 सितंबर (वार्ता) गणेश चतुर्थी के साथ शनिवार को देश भर में गणेश उत्सव की भी शुरुआत हो गयी।
हर साल गणेश चतुर्थी के दिन मंदिरों , अखाड़ों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के साथ प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा की जाती है और 11 दिनों तक भगवान गणेश के विभिन्न आकृतियों से बनी भगवान की गणेश की पूजा करके बाद में उन्हें नदियों, सरोवरों और तालाबों में प्रवाहित किया जाता है।
गणेश उत्सव मनाने की परंपरा महाराष्ट्र से चली आ रही है जब अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन चल रहा था और अंग्रेजों ने पूरे भारत में धारा 44 लगा दी थी ऐसे में पंडित बाल गंगा घर तिलक ने विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आंदोलन से जुड़े नेताओं एवं देशभक्तों को एकत्रित कर पुणे से इसकी शुरुआत की थी और देखते-देखते पूरे महाराष्ट्र के बाद अब यह पूरे भारत में गणेश उत्सव बनाने की परंपरा बन चुकी है।
हरिद्वार में भी अनेक संस्थाएं पंडाल लगाकर गणेश उत्सव मनाती हैं और 11 दिनों तक रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा की जाती है और भगवान गणेश की शोभायात्रा निकलती है और शाम को गणेश जी की प्रतिमा को गंगा जी में विसर्जित किया जाता है।
आज इस पर्व की शुरुआत पर गणेश जी की ननिहाल यानी पार्वती का मायका और शंकर जी की ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के बीच भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। घरों में भी आज लोग गणेश जी की मूर्तियां लेकर आए और भगवान का पूजन प्रारंभ किया। उसके साथ ही अनेक जगह पर पंडाल भी सजने लगे हैं जहां गणेश जी की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है l
महानिर्वाणी अखाड़े के महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि भगवान गणेश को भगवान शंकर ने आशीर्वाद दिया था कि किसी भी पूजा में प्रथम गणेश जी की पूजा की जाएगी और बाद में अन्य देवी देवताओं को स्थापित किया जाएगाl
उन्होंने कहा कि भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता है इसलिए गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है।
महंत ने कहा कि हरिद्वार में भी प्राचीन काल से गणेश चतुर्थी व गणेश उत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की पूजा करने से सबको आशीर्वाद मिलता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा घर में सुख शांति और रिद्धि सिद्धि की वृद्धि होती है अतः सभी को भगवान गणेश का पूजन अवश्य करना चाहिए l
उन्होंने प्रदेश में देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की है ।
सं.संजय
वार्ता
image