राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 7 2024 6:18PM ओडिशा में सुभद्रा योजना सचेतन रथ को हरी झंडीभुवनेश्वर 07 सितंबर (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को यहां सुभद्रा योजना सचेतन रथ को हरी झंडी दिखायी जिसका उद्देश्य लोगों को इस योजना के बारे में जागरुक करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। राज्य की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री परीदा, स्थानीय विधायक बाबू सिंह, भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में मौजूद थे। सरकार के निर्णयों के अनुसार सचेतन रथ 16 सितंबर तक राज्य के हर इलाके में घूमेगा और महिलाओं को इस योजना के बारे में जागरुक करेगा तथा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक समारोह में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद करेगी और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में भूमिका निभायेगी तथा राज्य को विकास के पथ पर ले जायेगी। इस योजना के तहत सरकार पांच साल तक दो चरणों में हर पात्र महिला को 10,000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान करेगी। इस बीच भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास ने भाजपा के अपने चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुसार एक बार में 50,000 रुपये देने के बजाय महिलाओं को दो किस्तों में 10,000 रुपये प्रदान करने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 5000 रुपये किसी भी तरह से महिलाओं की मदद नहीं करेंगे और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं बनायेगी। मेयर की टिप्पणी का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि महिलाओं को दिए जाने वाले 5,000 रुपये एक प्रोत्साहन उपहार की तरह हैं और इससे उन्हें बड़े सपने देखने में मदद मिलेगी।अशोक, उप्रेतीवार्ता