राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 7 2024 6:33PM नाबालिग हत्या:आरोपी को मौत की सजा सुनाने पर बिष्टा ने व्यक्त किया संतोषदार्जिलिंग 07 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजू बिस्टा ने मटिगारा में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया है।श्री बिष्टा ने कहा कि मटिगारा में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने से न्यायपालिका में हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है। इस मामले में सिलीगुड़ी पुलिस और जांच अधिकारी को अदालत में मामले को प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद और बधाई दी जानी चाहिए।उन्होंने संयुक्त कार्रवाई समिति के निरंतर प्रयासों को भी सराहा, जिसमें सभी नागरिक, एनजीओ, सामाजिक संगठन, स्कूल, कॉलेज और विभिन्न लोग शामिल हैं, जिन्होंने परिवार के साथ खड़े होकर न्याय की मांग की। उन्होंने राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस जी को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवार से मिलने का समय निकाला और सुनिश्चित किया कि मामला तेजी से फास्ट ट्रैक में सुनवाई किया जाए।उन्होंने कहा,“इस मामले में सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स के नागरिकों द्वारा दिखाई गई एकता ने आज पूरे राज्य में इसी तरह की एकता और एकजुटता को प्रेरित किया है।”श्री बिष्टा ने कहा,“यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सुनिश्चित करें कि हर बच्चा, लिंग की परवाह किए बिना, एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण में बड़ा हो। हम अपराध के सभी रूपों के खिलाफ सतर्क और एकजुट रहते हुए इसे प्राप्त कर सकते हैं।”सं.संजय वार्ता