राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 7 2024 8:12PM बिहार में 11 हत्याओं में शामिल दो लाख का इनामी रंजीत उत्तराखंड से गिरफ्तारदेहरादून, 07 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बिहार की एसटीएफ के साथ शुक्रवार देर रात्रि ऋषिकेश के एक होटल से बिहार के कुख्यात अपराधी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रंजीत पर बिहार में 11 हत्याओं के मुकदमे दर्ज हैं और वहां की सरकार ने उसपर दो लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया हुआ है। वहीं इसके विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं।शनिवार को यह जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बिहार राज्य की एसटीएफ की ओर से साझा की गई सूचना पर थाना रानी तलब, पटना में दर्ज हत्या एवं अन्य कई मामलों में वांछित दो लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर, थाना उदवंत नगर को यहां जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र से देर रात में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यह अपराधी यहां एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। श्री भुल्लर ने बताया कि इसके विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के पंजीकृत हुये हैं। उन्होंने बताया कि यह अपराधी इतना कुख्यात है कि विगत दो वर्ष पहले उसने थाना रनिया, जिला पटना क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे ये अपराधी वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि यह इतना कुख्यात अपराधी है जिसे पकड़ने के लिए बिहार पुलिस ने एक विषेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया गया है। सुमिताभ.संजयवार्ता