राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 7 2024 8:38PM घोष को जारी किया कारण बताओ नोटिस, दो आरोपी डॉक्टर निलंबितकोलकाता, 07 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद् (डब्ल्यूबीएमसी) ने आरजी कर अस्पताल के गिरफ्तार पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को संतोषजनक जबाव देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है अन्यथा उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही डब्ल्यूबीएमसी ने दो आरोपी सरकारी डॉक्टरों अविक डे और बिरुपाख्य बिस्वास को निलंबित कर दिया है।इस बीच, एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के गेट से चिकित्सा पेशेवरों - डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल एवं नर्सिंग होम की एक विशाल विरोध रैली आयोजित की गई जिससे युवा चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या की चल रही सीबीआई जांच में तेजी लाई जा सके और असली दोषियों की गिरफ्तारी की जा सके। उन्होंने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से हस्तक्षेप की मांग की। तख्तियों और फेस्टून के साथ आयोजित डॉक्टरों की विरोध रैली एस्प्लेनेड पहुंचने के बाद बढ़ गई और उन्होंने मांग की कि राज्यपाल को लोगों के विश्वास को बहाल करने के लिए अब जरूरी कार्रवाही करना चाहिए क्योंकि अभी तक चिकित्सक बलात्कार और हत्या जांच में कोई परिणाम दिखाई नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म और हत्या नौ अगस्त को हुई थी तथा उसी दिन जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी, लेकिन इस मामले में अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है। हत्या के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया था।एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आज कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि बलात्कार और हत्या में कई और लोग शामिल हैं तथा अस्पताल में आरोपियों के साथ बड़े पैमाने पर सांठगांठ है।डॉक्टरों ने कहा कि वे अपना धैर्य भी खो रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय में सुनवाई टल गई और अब आगे की सुनवाई के लिए नौ सितंबर को होने वाली है। वे राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।राज्य चिकित्सा परिषद ने हड़ताली जूनियर डॉक्टरों सहित सभी मोर्चों के दबाव के बाद अविक डे और बिरुपाख्या बिस्वास को निलंबित कर दिया है।डे परिषद में एक महत्वपूर्ण पद पर थे और बिस्वास दंड और नैतिकता समिति के सदस्य थे। हावड़ा और सियालदह में लोगों, बाउल और कीर्तनिया के साथ न्याय की मांग करते हुए अनोखी विरोध रैलियां निकाली गईं।प्रदर्शनकारियों ने शंख बजाते, ढोल बजाते हुए हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से मार्च किया और शहर में परेड की।अभय.संजयवार्ता