Saturday, Nov 2 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सिलीगुड़ी रहस्यमयी मौत:रिया थापा की मौत को लेकर सनसनी

सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (वार्ता) उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रहस्यमयी मौत की घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अलीपुरद्वार के प्रख्यात ब्लॉक कालचीनी की रहने वाली युवती रिया थापा की मौत को लेकर परिवार वालों ने हत्या का संदेह जाहिर किया है और एक युवक के विरूद्ध हत्या के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
रिया थापा (22) पिछले तीन वर्षों से सिलीगुड़ी में रह रही थी और एक बाइक शोरूम में सेल्स विभाग में काम करती थी। वह पायल सिनेमा हॉल के पास एक किराए के घर में रहती थी। मंगलवार को अचानक से रिया थापा की रहस्यमी मौत की खबर सामने आयी, जिसके बाद परिवार वाले सिलीगुड़ी पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
परिवार वालों का आरोप है कि रिया की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को रिया के साथ वीडियो कॉल पर बात हुई थी, इसके बाद देर रात एक अनजान नंबर से फोन करके बताया गया कि रिया ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली है। जब परिवार वाले अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने रिया के शरीर पर चोट के निशान देखे, जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि रिया की हत्या की गई है।
दार्जिलिंग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजू बिष्ट ने भी रिया थापा की मौत के पीछे रहस्य होने की संदेह जाहिर की और कहा कि रिया को न्याय मिलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश है। परिवार वालों ने हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने की अपील की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सं.संजय
वार्ता
More News
ओडिशा में वैन और ट्रक ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

ओडिशा में वैन और ट्रक ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

02 Nov 2024 | 6:31 PM

भुवनेश्वर 02 नवंबर (वार्ता) ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के गायकनापल्ली गांव के पास एमसीएल-टापोरिया मार्ग पर शनिवार तड़के एक वैन के खड़ी ट्रक ट्रेलर से टकराने से छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

see more..
image