Friday, Oct 11 2024 | Time 16:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डीएम की नाराजगी: अस्पताल प्रशासन ने सफाई ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

देहरादून, 14 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून महानगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल और गांधी नेत्र शताब्दी अस्पताल में जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल के आकस्मिक निरीक्षण के बाद, अस्पताल प्रशासन जाग गया है। अस्पताल परिसर में सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर संबंधित कंपनी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना निरूपित किया गया है।
सूचना विभाग के सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में दवाई काउंटर बढ़ाने हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां अगले तीन दिन के अंदर दो नए दवाई वितरण कांउटर बन जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान, डीएम ने दवाई काउंटरों पर भीड़ देख दवाई काउंटर बढ़ाते हुए व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, दवाई कांउटर के समीप रोगियों को बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
image