Sunday, Nov 10 2024 | Time 05:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सरकार की अच्छी पहल, आपदा पीड़ित महिला को मिला उपचार

चंपावत/नैनीताल, 14 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड में शनिवार को पुष्कर सिंह धामी सरकार की अच्छी पहल देखने को मिली। चंपावत के सुदूर गांव में आपदा में हाथ गंवाने वाली महिला को हेलीकाप्टर से ले जा कर ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।
दरअसल उत्तराखंड में पिछले तीन दिन तक घनघोर मेघ बरसे। अतिवृष्टि के चलते जगह-जगह आपदा आयी और जानमाल के साथ ही भारी नुकसान देखने को मिला।
मुख्यमंत्री धामी की चंपावत विधानसभा के फाफर गांव में विगत गुरूवार को आपदा में फाफर गांव निवासी गीता देवी धर्म पत्नी डूंगर सिंह अपना एक हाथ गंवा बैठी। कोढ़ में खाज यह कि अतिवृष्टि के कारण फाफर गांव को जोड़ने वाली सड़क भी मलबा आने के कारण जगह जगह बंद हो गयी।
ऐसे में महिला और परिजनों के समक्ष उपचार की मुश्किल चुनौती खड़ी हो गयी। मुख्यमंत्री को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली। उन्होंने पीड़िता को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इसके बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया और आज शनिवार को महिला को हेलीकाप्टर से ले जाकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया गया। सरकार की इस पहल को प्रदेश की जनता ने खूब सराहा।
कारोबारी डीएस पटवाल ने कहा कि यह सरकार की संवेदनशीलता का अच्छा उदाहरण है। सरकारों को जनता के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील होना ही पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि दूरस्थ गांवों में ग्रामीणों की इस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये ठोस उपाय किये जाने चाहिए।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image