राज्य » अन्य राज्यPosted at: Sep 14 2024 8:27PM नागमंगला दंगा मामले कानून के अनुसार होगी कार्रवाईः परमेश्वरबेंगलुरु, 14 सितंबर (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि मांड्या जिले के नागमंगला में बुधवार को भड़के दंगा मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 11 सितंबर को भड़की हिंसा की शुरुआत गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव के आरोपों से हुई थी, जिसमें तबाही का मंजर देखने को मिला। श्री परमेश्वर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तथ्य-खोजी समिति द्वारा दी गई किसी भी नई जानकारी की जांच करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "अगर भाजपा की जांच में कोई नयी जानकारी सामने आती है, तो हम निश्चित रूप से इसे ध्यान में रखेंगे। हमारी प्रतिबद्धता कानून को बनाए रखना और न्याय सुनिश्चित करना है।"उधर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सरकार पर हिंसा के सांप्रदायिक पहलू को संबोधित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। श्री जोशी ने कहा, "भगवान गणेश के जुलूस पर हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गयाथा। यह परेशान करने वाली बात है कि कांग्रेस प्रशासन इसे गैर-सांप्रदायिक बताकर खारिज कर रहा है और अपराधियों को बचा रहा है।" केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से इस मामले गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "श्री सिद्दारमैया का प्रशासन स्पष्ट रूप से पक्षपाती है, जो हिंदुओं की कीमत पर अल्पसंख्यकों का पक्ष ले रहा है। मैं जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करती हूं। पूरी सच्चाई को उजागर करने के लिए एनआईए जांच जरूरी है।" मांड्याके कलेक्टर डॉ. कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में 54 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय किए गए हैं। उन्होंने बताया, "हमने स्कूल और कॉलेज बंद करने सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरती हैं। स्थिति शांत हो रही है और हम वर्तमान में नुकसान की सीमा का आकलन कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि दंगों के कारण सात बाइक और छह छोटी दुकानें जल गईं, जबकि 15 बाइक और एक कार को मामूली नुकसान हुआ। पुलिस और जिला अधिकारी स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।संतोष,आशावार्ता