Saturday, Nov 2 2024 | Time 23:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आरजी कर अस्पताल ने धमकी संस्कृति में कथित संलिप्तता के लिए 10 चिकित्सकों को किया निष्कासित

कोलकाता, 06 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित विवादों में घिरे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने कथित धमकी संस्कृति में संलिप्तता के लिए 10 चिकित्सकों को निष्कासित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कॉलेज परिषद के सदस्यों की शनिवार को हुई विशेष बैठक में कथित रूप से दूसरों को धमकाने के लिए उन्हें निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, इन चिकित्सकों ने छात्रों को धमकी दी कि वे सुनिश्चित करेंगे कि वे अपनी परीक्षाओं में असफल हो जाएं या कॉलेज के छात्रावास से बाहर निकाल दिये जायें। आरोपी चिकित्सकों ने कथित रूप से अन्य जूनियर को यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार और जबरन वसूली में लिप्त रहे एक विशेष राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए मजबूर किया। कॉलेज परिषद के एक बयान में कहा गया कि वे छात्रों के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करने और शारीरिक हिंसा में भी शामिल थे।
निष्कासित किये गये लोगों में आर जी कर के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के करीबी हाउस स्टाफ डॉ. आशीष पांडे भी शामिल हैं, जिन्हें वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।
संस्थागत जांच समिति की रिपोर्ट में 10 कर्मचारियों और छात्रों को दोषी पाये जाने के बाद विशेष कॉलेज परिषद के सदस्यों ने बैठक की और उन्हें अगली सूचना तक निष्कासित करने का फैसला किया। इसके अलावा, जिन लोगों के खिलाफ ‘महिलाओं के यौन उत्पीड़न के पर्याप्त सबूत’ पाये गये हैं, उनके नाम आंतरिक शिकायत समिति को भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक महिला डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और उसकी हत्या के बाद जूनियर डॉक्टरों के एक वर्ग ने परिसर में ‘धमकी की संस्कृति’ की लिखित शिकायत की। अधिकारियों ने 10 सितंबर को 51 डॉक्टरों, हाउस स्टाफ और इंटर्न को कथित तौर पर ऐसे व्यवहार में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा, जो डराने-धमकाने की संस्कृति को बढ़ावा देता है। उन्हें एक जांच समिति के समक्ष बुलाया गया। जांच समिति द्वारा सुनवाई और जांच के बाद, कॉलेज अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपी गई।
निष्कासित 10 चिकित्सकों के नाम उनके मेडिकल पंजीकरण प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल को भी भेजे गए हैं। तीन अन्य श्रेणियों के तहत आरोपित 49 अन्य लोगों के नाम आरजी कर की आंतरिक शिकायत समिति और जांच एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रैगिंग विरोधी समिति को भेजे जाएंगे। निष्कासित किये गये लोगों में हाउस स्टाफ आशीष पांडे, जो अब सीबीआई की हिरासत में है, सीनियर रेजिडेंट सौरव पॉल, हाउस स्टाफ अभिषेक सेन और आयुषी थापा, इंटर्न नयन बागची, शरीफ हसन और नीलाग्नि देबनाथ शामिल हैं। सूची में अमरेंद्र सिंह, तनवीर अहमद काजी और सतपाल सिंह के नाम भी शामिल हैं।
यामिनी.संजय
वार्ता
More News
ओडिशा में वैन और ट्रक ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

ओडिशा में वैन और ट्रक ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

02 Nov 2024 | 6:31 PM

भुवनेश्वर 02 नवंबर (वार्ता) ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के गायकनापल्ली गांव के पास एमसीएल-टापोरिया मार्ग पर शनिवार तड़के एक वैन के खड़ी ट्रक ट्रेलर से टकराने से छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

see more..
image