राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 12 2024 6:05PM कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम में दो लोगों को जीवित जलायाइंफाल,12 नवंबर (वार्ता) मणिपुर के जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों ने मंगलवार को दो लोगों को जीवित जला दिया और तीन महिलाओं तथा तीन बच्चों को अपहरण कर लिया। इससे पहले रास्ता भटके दो युवकों को कुकी उग्रवादियों ने अगवा कर लिया था, हालांकि कुकी संगठन सीओटीयू ने कुकी कैदियों की अदला-बदली के बाद उन्हें रिहा कर दिया था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगातार हिंसा के बीच आज कुकी उग्रवादियों ने इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिशनपुर और अन्य जिलों में बम फेंके, घरों को जलाया और किसानों पर हमला किया। कुकी उग्रवादियों ने जिन तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण किया है उनकी तस्वीर भी वायरल हुई है। सोमवार को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम में उत्पात मचाते हुए घरों और दुकानों में आग लगा दी तथा बोरोबेक्रा में पुलिस थाने पर हमला किया, जहां सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में 10 कुकी उग्रवादी मारे गये। मारे गये उग्रवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।हाल ही में म्यांमार और मणिपुर के कुछ स्थानों से कुकी उग्रवादियों ने राजमार्ग को नियंत्रित करने के लिए जिरीबाम पर हमला करना शुरू कर दिया है।अशोक,आशावार्ता