Saturday, Dec 14 2024 | Time 11:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


द्रमुक उच्च स्तरीय कार्यसमिति की बैठक 20 नवंबर को

चेन्नई, 14 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत पार्टी कार्यों पर चर्चा के लिए 20 नवंबर को अपनी उच्च स्तरीय कार्य समिति की बैठक बुलाई है।
द्रमुक महासचिव और तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा कि बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन करेंगे।
बैठक द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में होगी और सभी कार्यसमिति सदस्यों को अनिवार्य रूप से बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है।
बैठक में सत्तारूढ़ दल द्वारा 2026 में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने के लिए अपनी रणनीति में सुधार करने की उम्मीद है।
समीक्षा.अभय
वार्ता
image