Saturday, Dec 14 2024 | Time 13:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अमेरिकी कंपनी ने किए तमिलनाडु की कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

चेन्नई, 14 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने घोषणा की कि अमेरिका स्थित एलीसन ट्रांसमिशन ने गाइडेंस टीएन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और अपनी विस्तार योजनाओं के तहत अपने चेन्नई संयंत्र में नौ करोड़ 20 लाख अमेरिकी डाॅलर (763 करोड़ रुपये) का पुनर्निवेश करेगा।
यह नौ करोड़ 20 लाख 20 अमेरिकी डाॅलर जो 2025 से आयेंगे यह अमेरिकी कंपनी की ओर से किया गया एक महत्वपूर्ण पुनर्निवेश है।
यह सुविधा 167 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियाँ भी सृजित करेगी, जिससे इसका वर्तमान आकार दोगुना हो जाएगा।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा “ यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि आज एलीसन ट्रांसमिशन ने चेन्नई में अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का विस्तार करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।”
उन्होंने कहा “ यह विस्तार 2025 से आने वाले 920 लाख डॉलर यानी 763 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण पुनर्निवेश का प्रतिनिधित्व करता है। यह सुविधा 167 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भी बनाएगी, जिससे इसका वर्तमान आकार दोगुना हो जाएगा।”
समीक्षा, सोनिया
वार्ता
image