Wednesday, Jan 15 2025 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लाखों रुपए की स्मैक के साथ बरेली का तस्कर देहरादून में गिरफ्तार

देहरादून, 14 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखण्ड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बुधवार देर रात देहरादून में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 80 लाख की स्मैक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद निवासी है। इस तस्कर से बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 80 लाख रुपए है।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि "ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान" के अन्तर्गत एएनटीएफ ने कल देर रात थाना पटेलनगर क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से करीब 261 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत अनुमानत: 80 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया तस्कर तालिब खान पुत्र राशीद खान, निवासी मजनुपुर, जनपद बरेली अपने यहां से स्मैक लाकर, देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में स्थानीय स्तर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाला था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये ड्रग तस्कर के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर एएनटीएफ टीम द्वारा मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
सुमिताभ, उप्रेती
वार्ता।
image