Thursday, Jan 23 2025 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आन्ध्र , रायलसीमा में बौछारें पड़ने के आसार

अमरावती, 18 नवंबर (वार्ता) आन्ध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रायलसीमा में एक या दो जगहों पर अगले 48 घंटों के दौरान और दक्षिणी तटीय आन्ध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा और बौछारें पड़ने का अनुमान है।
तटीय आन्ध्र प्रदेश और यनम में अगले सात दिनों के दौरान और दक्षिण तटीय आन्ध्र प्रदेश में 19-23 नवंबर को और रायलसीमा में 20-23 नवंबर के दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। तटीय आन्ध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुयी।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image