Tuesday, Jan 14 2025 | Time 02:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विश्नोई गैंग के नाम पर होटल के पूर्व सुरक्षा गार्ड ने मांगी रंगदारी, गिरफ्तार

नैनीताल, 18 नवंबर (वार्ता) लारेंस विश्नोई के नाम पर उत्तराखंड के हल्द्वानी के यू ट्यूबर से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का नैनीताल पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक निजी होटल के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी के यू ट्यूबर सौरभ जोशी से लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से दो दिन पहले दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। रंगदारी न देने पर सौरभ जोशी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गयी।
आरोपी ने करन विश्नोई के नाम से धमकी भरा पत्र सौरभ के हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कालोनी नामक आवास पर भेजा। इससे परिवार सकते में आ गया। सौरभ जोशी ने स्वयं रविवार को इसकी शिकायत हल्द्वानी पुलिस से की।
एसएसपी पीएन मीणा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों की दो टीमें गठित की। साथ ही पीड़ित के घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। आखिरकार आरोपी अरूण कुमार निवासी थानपुर पो0ओ0 डावरी, थाना फेजगंज, तहसील बिसौली, जिला बदायूं, उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को ओलिविया कालोनी से गिरफ्तार किया गया।
श्री मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मोहाली में रेडिशन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसे काम में लापरवाही बरतने पर नौकरी से निकाल दिया गया।
इसके बाद आरोपी ने पैसा कमाने का शार्ट कट रास्ता अपनाया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर यूट्यूबर सौरभ जोशी का नाम देखा और उससे रंगदारी वसूलने की योजना बनायी।
आरोपी योजना के मुताबिक पहले हल्द्वानी पहुंचा और सौरभ जोशी के घर और उसके आसपास की पूरी रेकी की। इसके बाद सौरभ जोशी के नाम धमकी भरा पत्र भेजा और पांच दिन में दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गयी। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी।
श्री मीणा ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर छापा मारा। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की संपत्ति जब्त करने की याचिका खारिज की

कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की संपत्ति जब्त करने की याचिका खारिज की

13 Jan 2025 | 9:54 PM

बेंगलुरु, 13 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के कानूनी उत्तराधिकारियों की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें 2004 में उनके खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले के संबंध में जब्त संपत्तियों को वापस दिलाने की मांग की गयी थी।

see more..
आयुर्वेदिक कालेजों के खिलाफ छात्रों ने जीती जंग,फीस वृद्धि गलत करार

आयुर्वेदिक कालेजों के खिलाफ छात्रों ने जीती जंग,फीस वृद्धि गलत करार

13 Jan 2025 | 9:50 PM

नैनीताल, 13 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में निजी आयुर्वेदिक कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने आयुर्वेदिक कालेजों द्वारा पाठ्यक्रम के बीच में गैरकानूनी ढंग से शुल्क वृद्धि के खिलाफ छेड़ी जंग को जीत लिया है।

see more..
image