Thursday, Jan 23 2025 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केदारनाथ उप चुनाव के लिए दूरस्थ सात पोलिंग पार्टियां रवाना

रुद्रप्रयाग 18 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा में उप चुनाव मतदान के लिए सड़क से चार किमी से अधिक दूरी वाली सात पोलिंग पार्टियों को सोमवार को रवाना कर दिया गया। शेष 166 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना होंगी। उप चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
सोमवार को खेल मैदान अगस्त्यमुनि से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की देखरेख में केदारनाथ विस में दूरस्थ गौंडार, तोषी, चिलौंड, जग्गी-बग्वान, ब्यूंखी, बेडूला और कुणजेठी पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टियों को कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हम सबकी प्राथमिकता है, इसके लिए सभी पूरे मनोयोग से काम करें।
इधर, रिटर्रिंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शेष 166 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।
दूसरी तरफ सामान्य चुनाव प्रेक्षक विनोद शेषन ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर लगे सभी कार्मिकों का मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि निर्वाचन कार्य में तैनात कार्मिकों में 52 ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
सं.संजय
वार्ता
image