Thursday, Jan 23 2025 | Time 15:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केदारनाथ उपचुनाव में सियासत हुई तेज

रुद्रप्रयाग 18 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड के केदारनाथ उपचुनाव प्रचार का शोर सोमवार को पांच बजे समाप्त होते ही इस सीट को लेकर सियासत और तेज हो गयी। जीत को लेकर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी व विपक्षी दल कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि जनता, विकास और सनातन संरक्षण के पक्ष में वोट करेगी और चुनाव जीतने के लिए पवित्र धामों की छवि खराब करने और मौलानाओं से फतवा लेने वालों को सबक सिखाएगी।
गुटबाजी की शिकार, कांग्रेस के नेता और उम्मीदवार सभी जनाक्रोश के चलते अपना बोरिया बिस्तर समेट चुके हैं। ऐसे में पार्टी नेताओं के जीत के दावे भी खोखले ही माने जायेंगे।
वहीं अवैध शराब को लेकर फैलाई जा रही अफवाह की पोल खोलते हुए श्री जोशी ने कहा कि पर्यवेक्षक से शिकायत हमने की, सबूत हमारे पास हैं षड्यंत्र के। कांग्रेस ने तो अपनी तय रणनीति के अनुसार एक ही कार्य किया, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि के साथ-साथ केदारपुरी में विकास एवं पुनर्निर्माण के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। जिसका नतीजा है कि 2013 की आपदा के बाद यहां पहुंचने वाली 40 हजार की संख्या आज 16.5 लाख पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने वाला प्रत्येक भक्त भव्य दिव्य केदारपुरी और सफल, सुगम, सुरक्षित यात्रा की स्मृति साथ लेकर जा रहा है। उन्होंने इस सबसे अलग एक और अहम वजह जीत की बताई है, कांग्रेस का हमारे इन तमाम विषयों पर नकारात्मक राजनीति करना। यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी कानून, लव जिहाद लैंड जिहाद, नकल निरोधक कानून प्रत्येक जनहित के विषय का कांग्रेस ने विरोध करने का काम किया।
इसबीच कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सचिवालय में मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है और सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि संवैधानिक स्थिति को बरकरार रखते हुए चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न हों।
सं.संजय
वार्ता
image