Monday, Jan 13 2025 | Time 08:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


छह राज्यों में ईडी ने की छापेमारी

कोलकाता, 19 नवंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल ,तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मेघालय और पंजाब में पिछले तीन दिनों में कम से कम 22 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और 18 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एफडी जब्त की।
ईडी के सूत्रों के मुताबिक मेघालय पुलिस की ओर से मेघालय राज्य लॉटरी के निदेशक की शिकायत और केरल पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया है। यह अभियान लॉटरी कारोबारी सैंटियागो मार्टिन और उनकी कंपनियों मेसर्स फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और उन राज्यों में 04 प्रिंटिंग प्रेस के अन्य सहयोगियों के खिलाफ छेड़ा गया।
उन्होंने बताया कि समूह के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने दूसरों को काम करने की अनुमति न देकर, नकली लॉटरी टिकट बेचकर, जीतने वाले पुरस्कारों में हेराफेरी करके और नकद भुगतान के बदले बड़ी संख्या में पुरस्कार जीतने वाले टिकट खरीदकर अवैध रूप से लॉटरी बाजार पर कब्जा कर लिया है, जिससे काले धन को सफेद में बदला जा रहा है, जिससे सरकारी खजाने और आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी का 90 प्रतिशत से अधिक कारोबार 06 रुपये के अंकित मूल्य वाले लॉटरी टिकटों में है, जिसके खिलाफ अधिकांश पुरस्कार 10,000 रुपये से कम हैं, जो कर योग्य नहीं हैं। कंपनी द्वारा पुरस्कार विजेताओं, बेचे गये और बिना बिके टिकटों के बारे में कोई उचित रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है। लॉटरी योजनाओं को कंपनी द्वारा इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि पर्याप्त लाभ कंपनी को जाता है और आयोजक राज्य को राजस्व का बहुत छोटा हिस्सा मिलता है।
ईडी ने 12.41 करोड़ रुपये नकदी, विभिन्न डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये हैं। केंद्रीय एजेंसी ने 6.42 करोड़ रुपये के बैंक एफडीआर और कोयंबटूर, चेन्नई, मुंबई, दुबई और लंदन में अचल संपत्तियों में भारी निवेश के रिकॉर्ड भी फ्रीज कर दिये। लॉटरी कारोबारी ने शेयर बाजार में भी भारी निवेश किया है।
अशोक,आशा
वार्ता
More News
पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

12 Jan 2025 | 11:39 PM

हैदराबाद 12 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना में नगरकुर्नूल के पूर्व सांसद डॉ. मंदा जगन्नाधम का लंबी बीमारी के कारण रविवार को यहां निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं।

see more..
उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

12 Jan 2025 | 11:14 PM

देहरादून 12 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

see more..
image