Tuesday, Jan 14 2025 | Time 01:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खेल महाकुंभ के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ : रेखा

देहरादून, 19 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड की खेल और युवा मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
श्रीमती आर्या ने घोषणा की कि अब खेल महाकुंभ के अंतर्गत, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी खिलाड़ियों को मिलने वाले चार प्रतिशत आरक्षण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत, लगभग 1100 बालिकाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि आज हमारी सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में, प्रदेश के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रही है और खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नए और विकसित मैदान बनाए जा रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस दौरान, श्रीमती आर्या ने 100 मीटर दौड़ की प्रतिभागी बालिकाओं को पदक देकर पुरस्कृत भी किया। उन्होंने ने परिसर में, राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार हो रहे शूटिंग रेंज, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, बास्केटबाल कोर्ट और घुड़सवारी के लिए तैयार किए जा रहे ट्रैक का मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को शेष बच गए कार्यों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए और इन सभी स्पॉट्स को ‘बेस्ट इन क्लास’ बनाने को कहा।
इस अवसर पर, रायपुर, विधायक, उमेश शर्मा काऊ, ज़िला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजेश ममगाईं, संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण, अजय अग्रवाल, उप निदेशक, युवा कल्याण, शक्ति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
More News
कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की संपत्ति जब्त करने की याचिका खारिज की

कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की संपत्ति जब्त करने की याचिका खारिज की

13 Jan 2025 | 9:54 PM

बेंगलुरु, 13 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के कानूनी उत्तराधिकारियों की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें 2004 में उनके खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले के संबंध में जब्त संपत्तियों को वापस दिलाने की मांग की गयी थी।

see more..
आयुर्वेदिक कालेजों के खिलाफ छात्रों ने जीती जंग,फीस वृद्धि गलत करार

आयुर्वेदिक कालेजों के खिलाफ छात्रों ने जीती जंग,फीस वृद्धि गलत करार

13 Jan 2025 | 9:50 PM

नैनीताल, 13 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में निजी आयुर्वेदिक कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने आयुर्वेदिक कालेजों द्वारा पाठ्यक्रम के बीच में गैरकानूनी ढंग से शुल्क वृद्धि के खिलाफ छेड़ी जंग को जीत लिया है।

see more..
image