राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 23 2024 4:01PM बंगाल उपचुनाव में लहराया तृणमूल कांग्रेस का परचमकोलकाता,23 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के उत्तरी जिले सेतई से लेकर सुदूर दक्षिणी क्षेत्र (हरोआ) तक सभी छह विधानसभा सीटों पर सत्तारुढ़ पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए लोगों को बधाई दी।सेतई (कूचबिहार जिला) में तृणमूल कांग्रेस की संगीता रॉय ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार पर 1.3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की। उत्तर 24 परगना के हरोआ में एसके रबीउल रहमान ने अपने निकटतम आईएसएफ प्रतिद्वंद्वी को 1,31,388 से अधिक मतों से हराया।तृणमूल कांग्रेस ने मदारीहाट सीट भाजपा से छीन ली, जहां सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश टोप्पो ने अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 23,000 से अधिक मतों से हराया। नैहाटी (उत्तर 24 परगना) में तृणमूल कांग्रेस के सनत डे ने 49,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की। मेदिनापुर में तृणमूल कांग्रेस के सुजय हाजरा ने अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 20,00 से अधिक मतों से हराया। बांकुरा जिले के तलडांगरा से फल्गुनि सिंघा बाबू (तृणमूल कांग्रेस) ने अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 33,000 से अधिक मतों से हराया।सुश्री बनर्जी ने जीत को माटी और मानुष को समर्पित करते हुए कहा, “हम जमींदार नहीं हैं, हम लोगों के अगुआ हैं।”श्री अभिषेक बनर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल उपचुनाव में सभी छह तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों को उनकी निर्णायक जीत के लिए बधाई, जिन्होंने जमींदारों द्वारा बनाये गये आख्यानों को झुठलाया है।”इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि वह 2026 के विधानसभा चुनाव जीतेंगे।अशोक,आशावार्ता