Tuesday, Jan 14 2025 | Time 02:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पलक्कड़ चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में यूडीएफ, एलडीएफ ने अपनी सीटें बरकरार रखीं

पलक्कड़, 23 नवंबर (वार्ता) केरल के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को 18,715 मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज करके अपनी विधानसभा सीट बरकरार रखी।
चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार यूआर प्रदीप ने यूडीएफ उम्मीदवार राम्या हरिदास को 12,201 मतों से हराया। जीत के साथ ही श्री ममकूटथिल इस चुनाव में पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से पठानमथिट्टा जिले से यूडीएफ विधायक भी बन गए। पठानमथिट्टा के अन्य सभी विधायक एलडीएफ उम्मीदवार हैं। यूडीएफ को 58,244 मत मिले, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 39,520 मत मिले और एलडीएफ 37,348 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सी कृष्णदास दूसरे स्थान पर रहे और एलडीएफ के उम्मीदवार पी सरीन तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि, एलडीएफ ने 2021 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अपने मतों में थोड़ा इजाफा किया। भाजपा ने अपने गढ़ पलक्कड़ नगर निगम क्षेत्र में मत खो दिए, लेकिन उन्होंने पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरा स्थान बनाए रखा। शफी परमबिल ने 2021 के पिछले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन के खिलाफ 3,859 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
श्री ममकूटथिल ने शफी परम्बिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 के चुनावों में 17,700 मत हासिल किए थे। एलडीएफ के उम्मीदवार यूआर प्रदीप ने चेलाकारा विधानसभा उपचुनाव में यूडीएफ उम्मीदवार राम्या हरिदास को 12,201 मतों के अंतर से हराया। चेलाकारा में, एलडीएफ को 64,259 वोट मिले, जबकि यूडीएफ को 52,137 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार बालाकृष्णन ने इस चुनाव में पार्टी के मतों को 33,354 तक बढ़ाया।
राम्या हरिदास ने चेलाक्कारा से सभी काउंटिंग राउंड में यूआर प्रदीप को कभी चुनौती नहीं दी। हालांकि, 2021 के चुनाव की तुलना में एलडीएफ का 39,400 का अंतर घटकर 12,201 वोट रह गया। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 3,68,319 वोटों से आगे चल रही थीं और उन्होंने 2024 के चुनावों में अपने भाई एवं लोकसभीा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 3,64,472 मतों के जीत के अंतर को पार कर लिया।
गौरतलब है कि पलक्कड़ उपचुनाव कांग्रेस नेता शफी परमबिल के इस्तीफे के बाद जरूरी हो गया था, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में आम चुनाव में वडकारा से लोक सभा के लिए चुने जाने के बाद सीट खाली कर दी थी। वामपंथी गढ़ चेलाक्कारा में उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि तत्कालीन विधायक और पूर्व देवस्वोम मंत्री के राधाकृष्णन इस साल की शुरुआत में लोक सभा के लिए चुने गए थे।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
More News
कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की संपत्ति जब्त करने की याचिका खारिज की

कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की संपत्ति जब्त करने की याचिका खारिज की

13 Jan 2025 | 9:54 PM

बेंगलुरु, 13 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के कानूनी उत्तराधिकारियों की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें 2004 में उनके खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले के संबंध में जब्त संपत्तियों को वापस दिलाने की मांग की गयी थी।

see more..
आयुर्वेदिक कालेजों के खिलाफ छात्रों ने जीती जंग,फीस वृद्धि गलत करार

आयुर्वेदिक कालेजों के खिलाफ छात्रों ने जीती जंग,फीस वृद्धि गलत करार

13 Jan 2025 | 9:50 PM

नैनीताल, 13 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में निजी आयुर्वेदिक कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने आयुर्वेदिक कालेजों द्वारा पाठ्यक्रम के बीच में गैरकानूनी ढंग से शुल्क वृद्धि के खिलाफ छेड़ी जंग को जीत लिया है।

see more..
image