Monday, Jan 13 2025 | Time 07:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी भुवनेश्वर में डीजीपी सम्मेलन में होंगे शामिल

भुवनेश्वर, 25 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शामिल होंगे।
यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को दी।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए ओडिशा में रहेंगे।
श्री हरिचंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री पहली बार राज्य में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री मोदी के 29 नवंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचने की उम्मीद है और वह 01 दिसंबर की दोपहर तक राज्य में रहेंगे।
सूत्रों ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, सीआरपीएफ के महानिदेशक और रॉ, एनएसजी और एसपीजी के प्रमुख शामिल होंगे।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने कहा कि तीन दिन के सम्मेलन में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी तथा सभी केंद्रीय बलों के महानिदेशक राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और एनएसए के दौरे और मंगलवार से यहां शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
श्री खुरानिया ने कहा कि पुलिस बलों की 30 प्लाटून और 300 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एक आकस्मिक योजना भी बनाई गई है और पूरी राजधानी को उच्च सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया गया है।
अभय अशोक
वार्ता
More News
पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

12 Jan 2025 | 11:39 PM

हैदराबाद 12 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना में नगरकुर्नूल के पूर्व सांसद डॉ. मंदा जगन्नाधम का लंबी बीमारी के कारण रविवार को यहां निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं।

see more..
उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

12 Jan 2025 | 11:14 PM

देहरादून 12 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

see more..
image