Monday, Jan 13 2025 | Time 08:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अपराजिता विधेयक पर टीएमसी राष्ट्रपति मुर्मु से मिलने का समय मांगेगी

कोलकाता, 25 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 को मंजूरी देने का आग्रह करने के लिए 10 दिसंबर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने का समय मांगेगी।
टीएमसी की वरिष्ठ नेता और राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सांसद और विधायकों का 15 सदस्यीय पूर्ण महिला प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा और उक्त विधेयक को मंजूरी देने की अपील करेगा।
अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 एक बलात्कार विरोधी विधेयक है जिसे राज्य विधानसभा ने तीन सितंबर को पारित किया था। इसका उद्देश्य बलात्कार के लिए मौत की सजा देकर यौन हिंसा को रोकना है क्योंकि इससे पीड़िता की या तो मौत हो जाती है या उसे निष्क्रिय अवस्था में छोड़ दिया जाता है।
इस कानून में बलात्कारियों के लिए आजीवन कारावास की न्यूनतम सजा का भी प्रावधान है यह विधेयक राज्य द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के जवाब में पारित किया गया था।
राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने विधेयक को विचार के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा है, भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी की महिला शाखा अपराजिता विधेयक के मुद्दे पर 30 नवंबर और 01 दिसंबर को विरोध रैलियां भी आयोजित करेगी।
टीएमसी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की और इसमें पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत अन्य नेता शामिल हुए।
तिहाड़ जेल में कथित पशु तस्करी मामले में जेल में बंद पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल भी बैठक में शामिल हुए। वह फिलहाल जमानत पर है। टीएमसी ने संगठनात्मक कार्य करने के लिए कई समितियों का गठन किया है।
अभय
वार्ता
More News
पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

12 Jan 2025 | 11:39 PM

हैदराबाद 12 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना में नगरकुर्नूल के पूर्व सांसद डॉ. मंदा जगन्नाधम का लंबी बीमारी के कारण रविवार को यहां निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं।

see more..
उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

12 Jan 2025 | 11:14 PM

देहरादून 12 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

see more..
image