Monday, Jan 13 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अभिनेता धनुष ने अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया

चेन्नई 27 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धनुष ने बुधवार को अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ दीवानी मुकदमे के रूप में मद्रास उच्च न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया है। उन पर फिल्म निर्माता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नही मिलने के बावजूद 2015 की फिल्म 'नानुम राउडी धान' से तीन सेकंड की क्लिप का इस्तेमाल करने के लिए उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता धनुष ने गत 18 नवंबर को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यू-ड्रामा 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में क्लिप का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें पहले ही कानूनी नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था। धनुष ने अपनी प्रोडक्शन फर्म वंडरबार फिल्म्स के माध्यम से न्यायालय में मुकदमा दायर किया।
अभिनेत्री नयनतारा और उनके पति और फिल्म निर्माता विग्नेश सिवन के अलावा धनुष ने उनकी प्रोडक्शन कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज एलएलपी पर भी मुकदमा दायर किया है। मुंबई स्थित यह इकाई नेटफ्लिक्स का संचालन करती है।
न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस ने दोनों पक्षों की प्रारंभिक दलीलें सुनने के बाद और इस स्तर पर गुण-दोष पर विचार किए बिना आवेदन को अनुमति दे दी क्योंकि कार्रवाई के कारण का एक बड़ा हिस्सा उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र की क्षेत्रीय सीमाओं के अंतर्गत हुआ था।
धनुष और नयनतारा के बीच विवाद 18 नवंबर को उनकी डॉक्यू-ड्रामा की रिलीज से कुछ दिन पहले तब सामने आया जब नयनतारा ने अपने एक्स हैंडल पर धनुष को संबोधित करते हुए एक खुला पत्र पोस्ट किया। यह दोनों कलाकार कभी गहरे मित्र हुआ करते थे।
नयनतारा ने पत्र में कहा कि मैंने अपने डॉक्यू-ड्रामा में कुछ गानों, विजुअल कट्स और तस्वीरों का उपयोग करने के लिए वंडरबार फिल्म्स से एनओसी मांगी थी। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके और सिवन के बीच प्यार पनपा था। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध के बाद भी धनुष ने एनओसी जारी नहीं की और सिर्फ़ तीन सेकंड के दृश्यों का इस्तेमाल करने के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए उनके द्वारा जारी कानूनी नोटिस पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि वह कानूनी तौर पर इसका सामना करेंगी।
नयनतारा और सिवन दोनों ने इस आधार पर दृश्य क्लिप का उपयोग करने को उचित ठहराया था कि यह पहले से ही सोशल मीडिया पर उपलब्ध था।
जांगिड़, उप्रेती
वार्ता
More News
पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

12 Jan 2025 | 11:39 PM

हैदराबाद 12 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना में नगरकुर्नूल के पूर्व सांसद डॉ. मंदा जगन्नाधम का लंबी बीमारी के कारण रविवार को यहां निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं।

see more..
उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

12 Jan 2025 | 11:14 PM

देहरादून 12 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

see more..
image