Wednesday, Jan 15 2025 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड करना भारी पड़ा महिला को,मुकदमा दर्ज

नैनीताल, 09 दिसंबर (वार्ता) सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल करना एक महिला को सोमवार को भारी‌ पड़ गया। महिला के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला नैनीताल के कालाढूंगी का है। यहां एक महिला ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। आरोप है कि महिला की ओर से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो में वर्दी के दुरुपयोग के साथ ही पुलिस की गलत छवि प्रस्तुत की गयी है।
आरोपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल की निगाह से बच नहीं पायीं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 204 और 205 के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एसएसपी ने ऐसे लोगों के आगे भी खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image