राज्य » अन्य राज्यPosted at: Dec 10 2024 4:46PM दुकान में चोरी का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तारजलपाईगुड़ी 10 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के भक्ति नगर थाने की पुलिस ने टीन काट कर चोरी कांड को अंजाम देने का खुलासा करते हुए दो बदमशों को गिरफ्तार किया है। बदमशों के नाम रोशन बर्मन और हरेन दास है। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी हुए 70 हजार रुपये का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को ईस्टर्न बाईपास इलाके में स्थित एक दुकान का टीन काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।दुकान के मालिक की तरफ से सोमवार को भक्ति नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर दोनों बदमशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपियों के पास से चोरी हुए 70 हजार रुपये के सामान भी बरामद कर लिया। बदमशों में रोशन बर्मन नामजद अपराधी है। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को दोनों बदमाशों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।सं.संजयवार्ता