Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा विस की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित

भुवनेश्वर 10 दिसंबर (वार्ता) ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्यों द्वारा हंगामा किए जाने और मिशन शक्ति सहायक कर्मचारियों के आंदोलन पर चर्चा की मांग को लेकर कार्यवाही बाधित करने के कारण सदन की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
बैंक मित्र, लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर (एलएसपी), कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी), कृषि मित्र, प्राणि मित्र और मास्टर बुक कीपर (एमबीके) के रूप में कार्यरत हजारों महिलाएं सोमवार से राज्य विधानसभा के सामने अपने वेतन के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। उन्हें पिछले आठ महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन में प्रश्नकाल शुरु होने पर पंचायती राज मंत्री आर एन नायक से एक प्रश्न का उत्तर देने को कहा तो बीजद और कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन में आ गए और स्थगन प्रस्ताव के जरिए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित कर दी। सदस्यों ने आंदोलनरत कर्मचारियों की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की।
सुश्री पाढ़ी ने कहा कि उन्हें स्थगन प्रस्ताव का नोटिस नहीं मिला है और उन्होंने सदस्यों से प्रश्नकाल में भाग लेने की अपील की। ​​ उन्होंने कहा कि सदस्य शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठा सकते हैं, लेकिन अपील के बावजूद हंगामा जारी रहने के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सदन के बाहर विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि हालांकि सैकड़ों महिलाएं कल से ही ठंड का सामना करते हुए आंदोलन कर रही हैं लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सदन के दोबारा शुरु होने के बाद सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया।
जांगिड़, उप्रेती
वार्ता
image