राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 11 2025 3:13PM केरल:36.44 लाख छात्रों के अभिभावकों के लिये ‘सम्पूर्ण प्लस’ ऐप उपलब्धतिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी (वार्ता) केरल सामान्य शिक्षा विभाग की प्रौद्योगिकी शाखा, केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (केआईटीई) की ओर से राज्य के स्कूलों के लिए विकसित ‘सम्पूर्ण प्लस’ मोबाइल ऐप अब अभिभावकों के लिए उपलब्ध है।इससे माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने का अधिकार मिलता है। सभी स्कूलों में सम्पूर्णा ऑनलाइन प्रबंधन सॉफ्टवेयर के उपयोग को अनिवार्य करने वाला सरकारी आदेश सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने के उपायों के कार्यान्वयन का भी निर्देश देता है। इसमें छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक प्रदर्शन और शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों तथा आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए पाठ्येतर गतिविधियों के मूल्यांकन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस ऐप को पिछले साल सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुरू किया था।ऐप का आधिकारिक संस्करण जिसका शीर्षक ‘संपूर्ण प्लस’ है। यह छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति और प्रगति रिपोर्ट की रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है, जिससे अभिभावकों और स्कूलों के बीच संचार बेहतर होता है। ये सुविधाएं संपूर्ण ऑनलाइन स्कूल प्रबंधन प्रणाली और संपूर्ण प्लस मोबाइल ऐप दोनों में एकीकृत हैं। उसे निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।सम्पूर्ण प्लस इंस्टॉल करने के बाद, उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध ‘एचएम-शिक्षक-अभिभावक’ विकल्पों में से ‘अभिभावक’ भूमिका का चयन करना चाहिए। पहली बार उपयोगकर्ताओं को अपने बच्चे के प्रवेश के दौरान सम्पूर्ण में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करके साइन अप करना होगा। अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए कि उनका मोबाइल नंबर सम्पूर्ण में सही तरीके से अपडेट किया गया है। जब कोई अभिभावक अपने मोबाइल नंबर को यूजरनेम और पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके सम्पूर्ण प्लस में लॉग इन करता है, तो वे केवल उस मोबाइल नंबर से जुड़े बच्चों की प्रोफाइल देख सकते हैं।श्रद्धा.संजय वार्ता