राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 14 2025 5:27PM मालदा में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायलकोलकाता, 14 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को कुछ हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी और कालियाचक के तृंका ब्लॉक अध्यक्ष सहित दो अन्य को घायल कर दिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक कालियाचक ब्लॉक नंबर 1 के अंतर्गत नवादा जादूपुर में हमलावरों ने एक समूह पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जो सीवरेज और नयी सड़क की आधारशिला रखने में लगे थे। गोलीबारी में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता हसन शेख की मौत हो गई और पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष बकुल शेख तथा उनके एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि बकुल की हालत गंभीर है। तृणमूल कांग्रेस के सुजापुर विधायक मोहम्मद अब्दुल गनी ने इस घटना को इलाके के वर्चस्व के लिए गुटीय झगड़ा बताया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अभी तक इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।इससे पहले 12 दिन पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल सरकार की जिले के इंग्लिश बाजार में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या करदी गयी थी। इस मामले में अन्य लोगों के अलावा तृणमूल कांग्रेस नेता नरेंद्र नाथ तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है।श्रद्धा अशोकवार्ता