राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 14 2025 6:26PM आंध्र , रायलसीमा में अगले 24 घंटों में बारिश के आसारअमरावती, 14 जनवरी (वार्ता) दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बताया कि अगले सात दिनों के दौरान उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में तथा 15-18 जनवरी तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में मौसम शुष्क रहने और यहीं 19-20 को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में पिछले 24 घंटों के दौरान एक या दो स्थानों पर बारिश हुई।तटीय आंध्र प्रदेश के मैदानी इलाके कलिंगपट्टनम में सोमवार देर रात सबसे कम 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।श्रद्धा अशोकवार्ता