Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मकर संक्रान्ति:देव डोलियों के साथ श्रद्वालुओं ने लगाई डुबकी

देहरादून, 14 जनवरी (वार्ता) मंगलवार को सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश पर मनाए जाने वाले मकर संक्रांति और घुघती त्योहार पूरे उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया। गंगा, यमुना और राम गंगा नदियों में जहां देव डोलियों को स्नान कराया गया, वहीं श्रद्वालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही, स्थान, स्थान पर खिचड़ी भोज के आयोजन भी किए।
समूचे राज्य में मकर संक्रांति पर प्रमुख नदियों में सुबह भीड़ तीन बजे से ही श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होने के कारण इस बार ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा तट पर पिछले वर्ष की अपेक्षा कम संख्या में गंगा स्नान को श्रद्वालु पहुंचे। हरिद्वार में ब्रह्म कुण्ड में स्नान के लिए पर्वतीय स्थानों से भक्त जन देव डोलियों को स्नान कराने के लिए वाहनों से लेकर आए। इस दौरान, मंदिरों के अलावा, स्थान-स्थान पर श्रद्वालुओं ने खिचड़ी वितरित की। जबकि अधिकांश घरों में भी खिचड़ी ही बनाई गई। कुमायूं क्षेत्र में इस दिन को घुघुतिया त्योहार के रूप में परंपरागत रूप से मनाया गया।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
image