राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 14 2025 10:21PM अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर के पास दोहरे हत्याकांड से हड़कंपहैदराबाद 14 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के नरसिंगी में दोहरे हत्याकांड से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को संक्रांति समारोह के दौरान पुप्पलागुडा में अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर की पहाड़ी के पास एक पुरुष और एक महिला के शव मिले।पतंग उड़ाने के लिए पहाड़ी पर एकत्र हुए स्थानीय बच्चों और युवाओं ने इन शवों को देखा। पास की झाड़ियों से टूटी हुई पतंग को निकालते समय उनकी नजर इन शवों पर पड़ी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ पुलिस की टीम ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया।शुरुआती जांच में पता चला कि व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या की गयी है। वहीं महिला का शव ऐसी हालत में मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने संदेह जताया है कि पहले महिला और उसके बाद पुरुष की हत्या की गयी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।अशोकवार्ता