Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुलिस ने बंगाल में विचाराधीन कैदी को मुठभेड़ में मार गिराया

इस्लामपुर 18 जनवरी (वार्ता) उत्तरी बंगाल में बंगलादेश भागने की कोशिश कर रहे दो लाख रुपये के इनामी विचाराधीन कैदी सज्जाक आलम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस्लामपुर मोहोकुमा अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा कि विचाराधीन कैदी को आज सुबह करीब आठ बजे यहां लाया गया था, उसको तीन गोलियां लगी थी जिनमें से एक उसकी छाती में लगी थी।
उत्तरी जिले की पुलिस ने विचाराधीन कैदी सज्जाक आलम के बारे में जानकारी देने पर दो लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।
उन्होंने बताया कि सज्जाक ने बुधवार दोपहर को जिले के पांजीपारा में दो पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया था। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि विचाराधीन कैदी सीमा के किस क्षेत्र से पड़ोसी देश बंगलादेश भागने की कोशिश कर रहा था।
सूत्रों ने कहा कि सज्जाक आलम का एक सहयोगी अब्दुल हुसैन है। उसने सुनवाई के दौरान अदालत में सज्जाक को पिस्तौल सौंपी थी और इसी हथियार से उसने गोलपोखर थाने के दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।
पुलिस ने कहा कि हमले में घायल पुलिसकर्मियों देबेन बैश्य,सहायक उप-निरीक्षक और कांस्टेबल नीलकांत सरकार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
जांगिड़,उप्रेती
वार्ता
image