Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


श्रीमती महाजन ने बताया कि बलसाड सीट से सातवीं ,आठवीं और दसवीं लोकसभा के सदस्य रहे श्री पटेल 1991 से 1996 तक केंद्रीय मंत्री भी थे। इससे पूर्व वह 1957 से 1960 तक वह तत्कालीन बंबई विधानसभा के तथा 1960 से 1980 तक गुजरात विधानसभा के सदस्य थे। वह गुजरात सरकार में भी कई विभागों के मंत्री रहे।उन्होंने गोवा ,दमन और दीव को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए अहिंसात्मक सत्याग्रह में सक्रिय रूप से भाग लिया। श्री पटेल का 30 जनवरी को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
अध्यक्ष ने कहा कि श्री रमैया का 91 वर्ष की आयु में 14 फरवरी को आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी में निधन हो गया। राज्य की इलुरू संसदीय सीट से आठवीं ,दसवीं,ग्यारहवीं और तेरहवीं लोकसभा के सदस्य रहे डा रमैया 1996 में केंद्रीय मंत्री थे।चौदहवीं लोकसभा की सदस्य श्रीमती लक्ष्मण सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थीं । उनका 69 वर्ष की आयु में 03 मार्च को निधन हो गया।
प्रोफेसर हाकिंग के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने श्री रोजर पेनरोज के साथ मिलकर श्याम विवर (ब्लैक होल्स)के गणित को समस्त ब्रह्मांड में इस्तेमाल किया था जिससे बिग बैंग थ्योरी तक पहुंचा जा सका। प्रोफेसर हाकिंग ने बहुत कठिनाइयों के बाद सफलता प्राप्त की। उनका व्यक्तित्व सिर्फ विज्ञान जगत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के लिए प्रेरणादायी रहेगा। प्रोफेसर हाकिंग का 76 वर्ष की आयु में 14 मार्च को निधन हो गया ।
नीलिमा अभिनव
वार्ता
There is no row at position 0.
image