Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


नीरव मोदी और चोकसी की 107 कंपनियाँ जाँच के दायरे में

नयी दिल्ली 16 मार्च (वार्ता) सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 107 कंपनियों और सात लिमिटेड लायेबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) की जाँच की जा रही है।
कंपनी मामलों के राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “सरकार ने नीरव मोदी के फायरस्टार डायमंड समूह और मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह की 107 कंपनियों और सात एलएलपी के कारोबार की जांच के आदेश दिये हैं। यह जाँच पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी की जाँच से जुड़ा ‘गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय’ करेगा।”
श्री चौधरी ने बताया कि जाँच जारी है और सभी मुद्दों की गहनता से जाँच की जायेगी। करीब 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के दोनों मुख्य आरोपी विदेश में हैं।
अजीत सत्या
वार्ता
There is no row at position 0.
image