Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:34 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


पैसों के अभाव में उच्च शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहेगा : सुशील

पटना 24 नवंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि अब राज्य में पैसों के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से कोई विद्यार्थी वंचित नहीं रहेगा।
श्री मोदी ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना में 47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैंक्चरिंग : मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई छात्र बिहार में पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये तक ऋण महज चार प्रतिशत के ब्याज पर छात्रों के लिए और एक प्रतिशत ब्याज पर छात्राओं और दिव्यांगों के लिए सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 35078 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 1025 करोड़ रुपये की राशि सन्निहित है। वहीं, 22247 छात्र-छात्राओं को 202 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया जा चुके हैं।
सूरज उमेश
जारी (वार्ता)
There is no row at position 0.
image