Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:09 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


पाँच साल में नहीं आया कोई भूकंप : मोदी

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वीं लोकसभा के अपने अंतिम भाषण में भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुये कहा कि पाँच साल में कोई भूकंप नहीं आया और कोई ‘हवाई जहाज’ लोकसभा की मार्यादा को छू नहीं पाया।
अंतिम सत्र की अंतिम बैठक में बुधवार को श्री मोदी ने धन्यवाद देते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के भूकंप के कथन पर कटाक्ष करते हुये कहा, “हम कभी-कभी सुनते थे कि भूकंप आयेगा। पाँच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है और कोई भूकंप नहीं आया।”
राफेल विमान सौदे पर भी परोक्ष रूप से हमला करते हुये उन्होंने कहा, “कभी हवाई जहाज भी उड़े। बड़े-बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाये। लेकिन, हमारे लोकतंत्र और लोकसभा की मार्यादा इतनी ऊँची है कि भूकंप को पचा गया और कोई हवाई जहाज उसकी ऊँचाई को छू नहीं पाया।”
अजीत सुरेश
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image