Friday, Mar 29 2024 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


सरेगेसी विधेयक राज्यसभा की प्रवर समिति को सौंपी

नयी दिल्ली 21 नवम्बर (वार्ता) राज्यसभा में गुरुवार को सरोगेसी (विनियमन) विधेयक 2019 को गहन जांच के लिए प्रवर समिति को सौंप दिया गया ।
सदन में पिछले दो दिनों से इस विधेयक पर चर्चा चल रही थी । स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का अनुरोध किया जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। भारतीय जनता पार्टी के भूपेन्द्र यादव और सरोज पांडे, कांग्रेस के जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के रवि प्रकाश वर्मा, अन्नाद्रमुक के ए नवनीत कृष्णन, तेलंगाना राष्ट्र समिति के बंदा प्रकाश, बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी केे के सोम प्रसाद और बहुजन समाज पार्टी के वीर सिंह आदि को समिति का सदस्य बनाया गया है ।
द्रमुक के तिरुची शिवा ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव किया था। सभापति एम वेंकैया नायडु ने समिति को अगले सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है ।
अरुण सचिन
वार्ता
There is no row at position 0.
image