Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:41 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


लोकसभा में केन-बेतवा नदी जोड़ों योजना शीघ्र पूरा करने की मांग

नयी दिल्ली, 23 सितम्बर (वार्ता) सरकार की नदी जोड़ो योजना के तहत केन-बेतवा नदी जोड़ो परियाजना को जल्द पूरा करने की बुधवार को केंद्र सरकार से मांग की गयी ताकि बुंदेलखंड के सूखग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सिंचाई तथा पेय जल की आपूर्ति की जा सके।
भारतीय जनता पार्टी के डॉ़ वीरेंद्र कुमार ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि बुंदेलखंड को अक्सर सूखा का सामना करना पड़ता है। वहां के किसानों को खेती के सिंचाई का पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है और ग्रामीण तथा अन्य क्षेत्रों में पेयजल का संकट बना रहता है।
उन्होंने कहा कि केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को बीच में रोका गया था लेकिन मोदी सरकार की नीति नदियों को जोड़ने की रही है। उनका कहना था कि इन नदियों को जोड़ने का काम पूरा किया जाता है तो इससे क्षेत्र का जल संकट खत्म हो जाएगा।
डॉ़ कुमार ने कहा कि केन बेतवा को जोड़ने जहां लाखों हेक्टर भूमि में सिंचाई का कार्य हो सकेगा वहीं 60 लाख से अधिक लोगों को पेयजल मिल सकेगा इसलिए इस परियोजना को पूरा करने में शीघ्रता की जानी चाहिए।
अभिनव आशा
वार्ता
There is no row at position 0.
image