Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


बिना सुरक्षा धागे के नोटों की छपाई मामले में कार्रवाई शुरू

नयी दिल्ली 09 दिसंबर (वार्ता ) बिना सुरक्षा धागे के 1000 रुपये के नाेटों की छपाई के मामले में सम्बन्धित कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है ।
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नासिक के करेंसी नोट प्रेस की ओर से मुद्रित बिना सुरक्षा धागे वाले नोट के मामले की भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड और इसमें शामिल एसपीएम होशंगाबाद और सीएनपी नासिक जैसी इकाइयों ने जांच की । इन नोटों के लिए कागज की आपूर्ति होशंगाबाद स्थित प्रतिभूति कागज कारखाना ने की थी ।
श्री मेघवाल ने बताया कि इस गड़बड़ी में कथित तौर पर शामिल कर्मियों को आरोपपत्र जारी करके अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है । नोटों की छपाई में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आन लाइन निरीक्षण तंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी कार्रवाई की गयी है 1 नयी मानक संचालन प्रक्रिया भी लागू की गयी है ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 दिसंबर 2015 को सूचित किया था कि उसे बिना सुरक्षा धागे वाले 1000 रुपये के मूल्य के कुछ नोट मिले थे ।
नीलिमा.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image